फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज निवासी दीपक पुत्र राजू की चाय की दुकान पर आकर पैसों के लेन देन के चलते चाय विक्रेता दीपक के साथ जमकर मारपीट कर दी। विवाद बढ़ने पर दोनो तरफ से कई राउंड फायरिंग की गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चाय विक्रेता व उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक दीपक आईटीआई चौकी के अन्तर्गत जितेन्द्र गैस गोदाम ठंडी सड़क स्थित चाय के हाटल पर बैठा था। तभी ग्राम देवरामपुर के कुछ युवक चाय के होटल पर आये और दीपक से पैसों के लेन देने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद की जानकारी युवकों ने अपने गांव देवरामपुर में दी तो तत्काल तकरीबन 10 लोग दीपक के होटल पर पहुंच गये और उसकी जमकर धुनायी कर दी और कई राउंड हवाई फायर किये। दीपक ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी गुल्लक में रखे 6 हजार रुपये भी निकाल लिये।
मामले की सूचना दीपक ने अपने पिता राजू को दी तो राजू अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गया। दोनो तरफ से कई राउंड फायरिंग की गयी। सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे तो दबंग युवक फरार हो गये। मौके से होटल मालिक दीपक व उसके पिता राजू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राजू की लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली। पकड़े गये दोनो पिता पुत्रों से पूछताछ की जा रही है।