Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअनुपम व् डब्बन के गिरफ्तारी वारंट जारी

अनुपम व् डब्बन के गिरफ्तारी वारंट जारी

फर्रुखाबाद|3july: कोतवाली फतेहगढ़ के इन्स्पेक्टर बीके मिश्रा ने अदालत में काफी पैरवी करके दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त डॉ अनुपम दुबे व् उनके भाई अनुराग उर्फ़ डब्बन की गिरफ्तारी के वारंट हाशिल कर लिए.

वारंट जारी करवाने की पैरवी के दौरान इन्स्पेक्टर व् दरोगा इन्द्रपाल को अधिवक्ताओं ने इस बात के लिए खरी खोटी सुनायी, कि पुलिस ह्त्या जैसे संगीन मुकद्दमे में अनुपम दुबे एडवोकेट को वे वजह फांस रही है इससे विवाद की स्थित उत्पन्न हो सकती है.

अधिवक्ताओं ने अनुपम की गिरफ्तारी करने की भी चेतावनी दी है. मालूम हो कि बीते दिनों हांथीखाना निवासी रज्जन शर्मा व् उनके भाई विनय शर्मा की गोलियों से भून कर ह्त्या कर दी गयी थी.

इसी मुकद्दमे में पुलिस ने मृतक के भाई चन्दन के वयानो पर अनुपम डब्बन के अलावा नरेश दुबे उर्फ़ मम्मा को भी अभियुक्त बनाया गया है.

Most Popular

Recent Comments