Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedखुदरा व्यापार में विदेशी निवेश केन्द्र का आत्मघाती कदम

खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश केन्द्र का आत्मघाती कदम

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री प्रेमलता कटियार ने एफडीआई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विदेशी निवेश को लेकर जो योजना बनायी गयी है वह खुदरा व्यापारियों के हित में नहीं है। उन्होंने एफडीआई को आत्मघाती कदम बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एफडीआई का घोर विरोध करती है। यह खुदरा व्यापारियों के हित में नहीं है।

फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंचते ही उन्होंने सीधे एफडीआई को ही निशाना बनाकर बोलना शुरू कर दिया और सीधे एफडीआई की आड़ में केन्द्र सरकार पर ही तीर चलाने शुरू कर दिये। उन्होंने कहा कि एफडीआई के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने संसद में विपक्ष की भूमिका अदा की है और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी। उन्होंने कहा कि भाजपा एफडीआई के मुद्दे पर पूरी तरह संघर्षरत है। मेरा मानना है कि खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश आत्मघाती कदम है। उन्होंने पुराना इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार में सिर्फ ईष्टइण्डिया कंपनी ने व्यापार के माध्यम से पूरे देश में कब्जा कर लिया था और यहां तो न जाने कितनी कंपनियां आयेंगीं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जनता को लुभावने वादे करके भ्रम पैदा कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा कहे जा रहे तथ्य पूर्णतः मिथ्या हैं। उन्होंने कहा कि अगर एफडीआई देश में आ गया तो खुदरा व्यापारियों के हाथ पैर कट जायेंगे। विदेशी निवेश आर्थिक दृष्टि से परतंत्रता की ओर केन्द्र सरकार का एक कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments