Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबोर्ड परीक्षा डयूटी से नाड़ा खोलने वाली शिक्षकायें हटायी जायें: शिक्षक संध

बोर्ड परीक्षा डयूटी से नाड़ा खोलने वाली शिक्षकायें हटायी जायें: शिक्षक संध

फर्रुखाबाद: माध्यमिक शिक्षक संध के ठकुराई गुट के चुनाव के पुर्व हुई बैठक मे बोर्ड परीक्षाओ के सचल दल मे चलने बाली कुछ शिक्षकाओ पर जमकर प्रहार किये गये। इस दौरान सगंठन अध्‍यक्ष ने कहा कि कई बर्षो से सचल दल के साथ चलने बाली शिक्षकाओ द्वारा तलाशी के दौरान परीक्षा दे रही छात्राओ के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। यहॉ तक कि शिक्षकाये छात्राओ को तलाशी के दौरान नाड़ा तक खोलने के लिये कह देती है।

शहर के डीपीवीपी कालेज मे माध्यमिर्क शिक्षक संध का चुनाव हुआ।  चुनाव से पूर्व हुई बैठक में संध कि सक्रियता को लेकर भी बार्ता कि गयी। इस दौरान कहा गया कि संगठन मे जो पदाधिकारी वर्षो से जमे हुये है उन्हे दुसरो को भी मौका देना चाहिए।इस बार्ता के दौरान विभाग मे व्याप्त भ्रटाचार को भी उजागर किया गया और कहा गया कि विभाग मे महज कुछ लोगो का ही काम होता बाकी के लोगो का काम कुछ दलाल ही कराते है। इस भ्रस्टाचार को भी खत्म करने कि बात पर बल दिया गया।

इस दौरान सगंठन के अघ्यक्ष बने विमल सचान ने बोर्ड परीक्षा मे कई सालो से सचल दल मे चल रही कुछ शिक्षकाओ पर छात्राओ के साथ अशलील हरकते करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षा के समय छात्राओ को यह शिक्षकाये परीक्षा के दौरान तलाशी लेते समय उनका नाड़ा तक खुलबा देती है जिससे छात्राये अपने आप को अपमानित महसूस करती है। उन्होने कहा कि यह कृत्य कई बर्षो से चल रहा है उन्होने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वाली शिक्षकाओ को विभाग तत्काल सचल दल से बाहर करना चाहिए।

चुनाव के दौरान विमल सचान के दोवारा अध्यक्ष बनने को लेकर शिवओम दुवे ने कहा कि यह गलत है दोवारा विमल को अघ्यक्ष नही बनना चाहिए जिस बात को लेकर काफी कहा सुनी भी हो गयी। काफी कहासुनी के बाद विमाल सचान को संगठन का अध्यक्ष चुन लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments