Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसर्राफा लूट काण्डः मुख्य आरोपी को रिमांण्ड पर ले पुलिस ने किये...

सर्राफा लूट काण्डः मुख्य आरोपी को रिमांण्ड पर ले पुलिस ने किये गहने बरामद

फर्रूखाबादःबीते 12 नवंबर की शाम नेकपुर पुल पर सर्राफा व्यापरी संतोष वर्मा को गोली मार कर लाखे कि नगदी लूट ले गये थे जिसमे मुख्य आरोपी इच्छाराम पुलिस को चकमा देकर अदालत मे पेश हो गया था पुलिस ने गुरूवार को आरोपी को एक दिन कि रिमांड पर लेकर पुलिस ने दो जोड़ी पायल व कड़े बरामद कर लिये।

विदित है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होरीलाल निवासी सर्राफा व्यापारी संतोष वर्मा पुत्र लालमन वर्मा जहानगंज से अपनी सर्राफ की दुकान बंद रोज की भांति नेकपुर पुल पर उतरा थे पुल से उतरते ही वह नीचे जाने के लिए बनी सीड़ियों पर जैसे ही पहुंचे तभी अचानक तीन अज्ञात हमलावरों ने संतोष पर फायर झोंक दिया। फायर संतोष के पेट में लगा। जिससे वह छटपटाकर घटना स्थल पर ही गिर गया। अज्ञात लुटेरे नगदी व जेवरात से भरा झोला छीनकर फरार हो गये थे। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने विगत रात्रि पांच लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी हरनाम तो संदिग्धा परिस्थि तियों में थाने से ही फरार हो गया। शेष चार पुलिस ने पकड लिये थे ।

पुलिस घटना मेशामिल अशोक निवासी पक्कापुल सहित अन्य कई आरोपिये को पुलिस पहले ही पेल भेज चुकि है इच्छाराम जो पुरे काण्ड का मास्टर माइण्ड था जिसे पुलिस ने पकड नही पाया था और इच्छाराम अदालत मे पेश हुआ था जहॉ से अदालत ने उसे जेल भेज दिया था। गुरवार को फतेहगढ कोतवाली पुलिस ने इच्छाराम को एक दिन कि रिमाण्ड पर ले कर पूछताछ कि। पुलिस ने आरोपी इच्छाराम कि निशानदेही पर जेएनवी रोड स्थित रेलवे क्रासिग के पास से दो जोडी पायल व दो कडक बरामद कर लिये।

इस सम्बन्ध मे फतेहगढ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी इच्छाराम को एक दिन कि रिमाण्ड पर लिया गया था जिसमे उससे पुछताछ कि गयी। पुछताछ के दौरान इच्छाराम से कुछ जेवरात भी बरामद हुये है। शाम को उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments