कायमगंज में चोरों की बादशाहत कायम-एक ही गांव में पांच घरों में चोरी

Uncategorized

कायमगंज: कायमगंज में चोरों ने मानों अपनी बादशाहत कायम कर ली है। इसका सुबूत उन्‍होंने विगत रात्रि एक गांव में एक साथ पांच घरों में घुस कर दे दिया। फिलहाल ग्राम भटासा में लोग दहशत में हैं।

विगत रात्रि दीवार फांदकर चोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटासा के चार घरों में घुस गये और घरों में रखे कीमती जेवर, नकदी व अन्य गृहस्थी का सामान उड़ाने में सफल रहे। वहीं एक घर में चोरों को सफलता नहीं मिल पायी। सबसे पहले चोर सतीश के घर में दीवार फांदकर घुसे और वहां से माल पार करने में सफल रहे। इसी घर में दो दिन पूर्व 7 दिसम्बर को लडकी की बारात आयी थी। जो 8 दिसम्बर को विदा हुयी थी। घर में बारात का माहौल था और पूरे तौर से अभी मेहमान विदा भी नहीं हो पाये थे कि 8 दिसम्बर की ही रात में चोरों ने घर में घुसकर हाथ साफ कर दिया। यहां से चोर सोने की जंजीर, चांदी की पायल, विछिया, कमरबन्द के अलावा कीमती कपडे भी उठाकर ले गये। चोरों ने सामान का बक्शा प्रवीन के गन्ने के खेत में फेंक दिया। घर पर चोरी की जानकारी घर की महिला ललिता देवी ने बिलखते हुए दी। चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए रजनीत पुत्र मलखान के घर से 2800 रूपये नकद और लड़की की सोने के कुण्डल और चांदी की पायल चोरी कर ली। चोरों ने तीसरे घर में सतीश पुत्र बजीर के यहां से चोरी करते हुए 500 रूपये और कीमती कपड़े पार कर दिये। चौथी घटना में चोर मोहम्मद अली की दीवार पर चढ़कर रामाधार पुत्र रतीराम के घर में उतर गये और यहां से 1000 हजार रूपये और सामान से भरा बक्शा उठाकर घर से जाते समय चोरों को गृहस्वामी रामाधार ने देख लिया और लपककर एक पकड़ना चाहा तभी चोर ने खुद केा बचाने के लिए रामाधार पर हाथ में पकड़ी लाठी से हमला कर दिया। जिससे रामाधार के हाथ में चोट आयी और चोर मौके से भाग निकलने में यहां से भी सफल रहे।

इसके बाद पांचवें घर में एक और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जैसे ही चोर घुसे वैसे गृहस्वामी जैनुद्दीन ने उन पर उस समय फायर झोंक दिया, जब वे दीवार से घर में उतरने के फिराक में थे। फायर होते ही चोर वहां से हड़बड़ाकर भाग निकले। एक ही रात में एक ही गांव में चोरी की इतनी घटनाओं से पूरे गांव में दहशत फैली हुयी है।