सपाई विनम्र रहें तभी मिशन 2014 पर होगी फतह: राजकुमार सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं को विनम्र रहने की हिदायत दी और कहा कि अगर विनम्र रहकर काम करें तभी आने वाले चुनाव में हम अपने मिशन में कामयाब होंगे। इस दौरान जन समस्याओं को अधिकारियों से मिलकर निबटाने पर भी जोर दिया गया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शिक्षक सभा, सैनिक प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक सभा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, मजदूर सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गयी।

जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि सपा कार्यालय पर आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा और अगर आवश्यकता पड़ेगी तो वह खुद अधिकारियों से भेंट कर समस्या को निबटायेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने स्वभाव में विनम्रता लानी होगी और कमजोर, असहाय का साथ देने के अलावा शोषण के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा तभी मिशन 2014 में सपा फतह हासिल कर पायेगी। बैठक में बैठे कार्यकर्ताओं के अंदर प्रशासन की अनदेखी की टीस मौजूद थी। जो चाहकर भी लवों तक नहीं आ पायी।

इस दौरान राजीव शाक्य, जिला महासचिव समीर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, शिक्षक सभा के अध्यक्ष सीबी सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान के अलावा अनिल यादव, अकील खां, इकलाख नूर, मुजाहिद अंसारी, वीना शर्मा, राम जी शाक्य, कुलदीप यादव, पंकज गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।