सपा नेता के भाई ने किया विदेश मंत्री का स्वागत

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र में पहुंचे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का ईसापुर पहुंचने पर सपा नेता तरीक सेठ के छोटे भाई अतीक सेठ ने जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद मंत्री के काफिले के साथ ही जरारी भड़ौसा पहुंचे। जहां पर पूर्व में सपा में शामिल हुए पूर्व प्रधान अताउल रहमान ने भी सलमान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह वक्त के साथ सपा में चले गये थे लेकिन वह कांग्रेस में ही हैं।

विदेश मंत्री श्री खुर्शीद के ईसापुर गांव पहुंचते ही सपा नेता तरीक सेठ के छोटे भाई अतीक सेठ ने गांव में जोरदार स्वागत किया। जहां से भड़ौसे के लिए निकल लिये। भड़ौसा ग्राम में पूर्व प्रधान अताउल रहमान ने मंत्री जी का स्वागत किया। जबकि पूर्व प्रधान इससे पहले सपा में एक कोल्ड स्टोरेज में हुए समारोह में धूम धाम से शामिल हुए थे। पूछने पर पूर्व प्रधान ने कहा कि यह वक्त की बात है, मैं कांग्रेसी था और कांग्रेसी रहूंगा। भड़ौसा के प्रधान सगीर अहमद हलीम, डा0 शाहनवाज ने लिखित प्रार्थनापत्र दिये कि सहकारी समिति हमारे गांव की रजीपुर में है। जिसे ब्रांच हमारे गांव में करायी जाये और आप अपनी निधि से दो गलियां हमारे गांव से बनवायें। इसको अपने पास रख लिया। बंथल शाहपुर व जहांगीरपुर में भी जोरदार स्वागत हुआ।

सलमान खुर्शीद पर 18 अप्रैल 2010 को जरारी गांव में पथराव हुआ था व उन्हें घुसने नहीं दिया गया था। इसके बाद 20 जुलाई 2010 में आये तो जन सैलाव उमड़ा था व जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सलमान खुर्शीद ने जरारी ग्राम की तरफ मुड़कर नहीं देखा। इसकी भी ग्रामीणों में कसक दिखी। सभा में अतीक सेठ व अलाउद्दीन पहलवान के जोर आजमाइस में एक सैकड़ा लोग ही जुट सके। जबकि गांव की आबादी लगभग 20 हजार के लगभग है।