एक ही दिन मुख्य सचिव व बीआरसी के यहां हस्ताक्षर करने पर शिक्षक से जबाव तलब

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा उन्नयन के लिए शिक्षक भले ही कोई कार्य न कर रहे हों लेकिन ये भ्रष्ट शिक्षक अपने उन्नयन के लिए सारे तीन तिकड़म अजमाते नजर आते हैं। ऐसे ही शिक्षक को अपनी ही तिकड़म उस समय भारी पड़ गयी जब एक ही दिन में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व बीआरसी के यहां हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया। आरोपी शिक्षक से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जबाव तलब किया है।

विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बखसुरी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात नियाज मीर अपने स्थानांतरण की मांग करने सचिवालय लखनऊ 5 दिसम्बर को गये हुए थे। लेकिन 5 दिसम्बर को ही शिक्षक माडल ट्रेनिंग के लिए शमसाबाद ब्लाक में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में भी शिक्षक नियाज मीर की उपस्थिति दर्ज की गयी। जब नियाजमीर द्वारा सचिवालय में दिये गये स्थानांतरण के लिए प्रार्थनापत्र को बीएसए फर्रुखाबाद के लिए भेजा गया तो यह मामला अधिकारियों के सामने आया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने शिक्षक से यह जबाब मांगा गया है कि एक ही दिन में वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा लखनऊ व उसी दिन शमसाबाद विकासखण्ड में हुए माडल प्रशिक्षण में कैसे बने रहे।