फायरिंग कर रहे हमलावरों ने पुलिस टीम को कटरी में मीलों दौड़ाया

Uncategorized

 कायमगंज (फर्रुखाबाद): गूजरपुर में दिन दहाड़े फायरिंग कर महिला की हत्‍या व कई के घायल करने वाले हमलावर घटना को अंजाम देकर गंगा कटरी की तरफ भाग गये। पुलिस के लचर व्‍यवहार से आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा चौकी इंचार्ज की खबरे मीडिया में चलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिये कमर कसी। सीओ और एसाओ के नेतृत्‍व में पुलिस ने कटरी में आरोपियों का पीछा किया तो टिल्लू, टिंकू, सिण्टू, अखिलेश आदि आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर भी फायरिंग की। कारतूस खतम हो जाने के बाद भी आरोपियों ने गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस को मीलों दौड़ाया।  डीआईजी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी को दस हजार रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह व कायमगंज कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह, एसआई रामस्वरूप यादव व कांस्टेबिल सुधीर यादव, संजेश कुमार, शमसुल, प्रवेश यादव, अवधेश यादव, जौनी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राशिद, इंस्पैक्टर सिंह उनके पीछे कटरी में काफी दूर दौड़े। पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर अरोपी लगातार रुक रुक कर फायरिंग करते रहे।  कुछ देर बाद जब उनके असलहों की गोलियां खत्म हो गयी, तब हमलावर बूढ़ी गंगा के पुल से होते हुए भागने लगे। तभी उनमें से एक हमलावर पुल से नीचे कूद गया। जिसे क्षेत्राधिकारी ने पुल से नीचे कूदकर पकड़ लिया। वहीं अन्य तीनों हमलावरों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस टिल्लू, टिंकू, सिण्टू एवं अखिलेश मिश्रा को कोतवाली कायमगंज ले आयी।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी कोतवाली कायमगंज पहुंचे। उन्होंने गोलीकाण्ड में पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ की तथा उन्होंने कायमगंज व कम्पिल पुलिस फोर्स की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर आरोपियों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस पार्टी को डीआईजी की तरफ से शाबासी व 10 हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है।