लोहिया ग्राम के स्वास्थ्यकेन्द्र की भूमि से एसडीएम ने हटवाया अवैध कब्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी द्वारा बीते दिन लोहिया ग्राम याकूतगंज का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान मिली खामियों को तत्काल ठीक करवाने के एसडीएम सदर को निर्देश दिये थे। जिसके बाद बुधवार को एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने याकूतगंज पहुंचकर स्वास्थ्यकेन्द्र की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवा दिया।
एसडीएम सदर जैसे ही ग्राम याकूतगंज पहुंचे तो वहां पर सबसे बड़े कब्जेदारी का मामला रामऔतार पुत्र बाबू खां का आया। जोकि अस्पताल की भूमि पर स्कूल चला रहे थे। एसडीएम ने जब उन्हें भूमि खाली करने के निर्देश दिये तो रामऔतार शर्मा पुत्र बाबू खां ने बताया कि उन्होंने जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र मंगूलाल से पांच वर्ष पूर्व एक बीघा जमीन खरीदी थी। जिस पर वह पांच साल से बीसी शिक्षा निकेतन स्कूल चला रहे हैं। उनका स्वास्थ्यकेन्द्र की भूमि से कोई लेना देना नहीं है। जिस पर एसडीएम ने रामऔतार शर्मा से कहा कि अपनी एक बीघा जमीन नपवा लो। उसके बाद जो भी जमीन बचती है वह स्वास्थ्यकेन्द्र के लिए तत्काल छोड़ दो। वहीं एसडीएम ने सीएमओ से स्वास्थ्यकेन्द्र की बाउंड्री बनवाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्यकेन्द्र के बाहर हरीशचन्द्र व श्याम सिंह पुत्रगण चतुरीलाल के खोखे भी हटवा दिये।