यह कैसी स्वच्छता, शौचालय में ताला, बच्चे खुले में जा रहे शौच

Uncategorized

कमलगंज (फर्रुखाबाद): प्राथमिक विद्यालय कुतूपुर बघार में प्रधानाध्यापक व प्रधान की मिलीभगत का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। विद्यालय में बनवाये गये स्वच्छ शौचालय में ताला डाल देने से बच्चे खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। इतना ही नहीं मिड डे मील के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है।

विकासखण्ड कमालगंज के अन्तर्गत ग्राम ग्राम सभा जीरा गौर में स्थित प्राथमिक विद्यालय कुतलूपुर बघार में प्रधानाध्यापक रीता कुमारी, सहायक अध्यापक गीता देवी, गरिमा देवी, शिक्षामित्र जुल्फिकार अहमद तैनात हैं। विद्यालय में कुल 84 बच्चे पंजीकृत हैं। लेकिन मात्र 43 बच्चे ही उपस्थित हो रहे हैं।
विद्यालय में बनवाये गये दोनो शौचालयों में ताला पड़ा रहता है। बच्चे स्कूल के बाहर खेत में शौच इत्यादि के लिए जाते हैं। अतिरिक्त कक्ष में दरबाजा टूटा पड़ा है। स्कूल की रैलिंग न बनने से बच्चे फर्श पर नहीं चढ़ पाते। वहीं मिड डे मील के अन्तर्गत बनाये जाने वाले हाट कुक में मीनू के अनुसार खाना नहीं बनाया जा रहा है। मंगलवार को दाल चावल बनने थे। लेकिन इसके स्थान पर रोटी सब्जी चूल्हे पर लकड़ियां जलाकर बनायी जा रही थी। प्रधानाध्यापक से पूछने पर उन्होंने बताया कि गैस महंगी होने से गैस का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
एनपीआरसी शाहिद गौरी से इस सम्बंध में जेएनआई रिपोर्टर द्वारा बात करने पर उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर हकीकत जानी। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही अनियमितताओं की सारी सूचना से एबीएसए को अवगत कराकर कार्यवाही करायी जायेगी।