कालोनी आवंटन धांधली में डूडा अधिकारी के खिलाफ जांच के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबादः हैवतपुर गढ़िया स्थित कालोनी आवंटन में घोर अनियमिततायें व एक ही कालोनी को रुपये लेकर दो दो लोगों को दिये जाने से उपजे विवाद के बाद भुक्तभोगियों द्वारा शिकायत तहसील दिवस में जिलाधिकारी से किये जाने पर  डूडा अधिकारी जेड ए खान के खिलाफ जांच कर एफआईआर के निर्देश दिये हैं।

विदित हो कि हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनियों के आवंटन के समय से ही काफी विवाद की स्थिति रही है। कई रईसजादों को रुपये लेकर कालोनियों का आवंटन कर दिया गया तो वहीं गरीब लोग जिम्मेदार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट काट कर जब परेशान हो गये तो अपने घरों पर बैठ गये। वहीं तहसील दिवस में एक बार फिर डूडा अधिकारी द्वारा घोर अनियमितता बरतने व पैसे लेकर एक ही कालोनी को कई लोगों को आवंटित कर देने का मामला सामने आया। जिस पर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने डूडा अधिकारी जेड ए खान को जमकर लताड़ लगायी और उनके खिलाफ जांच कर दोषी पाये जाने पर एफआईआर के निर्देश दिये।

मंगलवार को तहसील दिवस में काशीराम कालोनी नम्बर 780 निवासी नरेश कुमार पुत्र सीताराम ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उसे तीन वर्ष पूर्व हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी में नियमानुसार कालोनी दी गयी थी। लेकिन अब दबंगों ने कालोनी से उसका सामान इत्यादि फेंक कर अपना ताला डाल लिया है। वहीं दूसरा मामला अशोक वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा कालोनी संख्या 779 के निवासी का था। जिसकी कालोनी से भी उसका सामान फेंक कर दूसरे लोगों ने अपना सामान रख लिया।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने डूडा अधिकारी जेड ए खान को मौके पर बुलाकर हकीकत पूछी तो वह स्पष्ट जबाव नहीं दे सके। जिस पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ जांच कर एफआईआर के निर्देश दिये है।

वहीं सूत्रों की माने तो पूरा मामला वसूली को लेकर चला आ रहा है। कालोनी आवंटन में कई कई लोगों से 25 से 30 हजार रुपये तक दलालों व जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा गरीबों से वसूल लिये गये। लेकिन उस समय उन्हें कालोनी आवंटन नहीं हो सकी। वही अवैध वसूली भुक्तभोगी दलालों की सह पर अभी भी अपना कब्जा किसी न किसी कालोनी में जमाने की फिराक में रहते हैं। जिसमें डूडा विभाग के कर्मचारियों की भी सह बतायी गयी है।