Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रदेश के सभी जिलों में लगेंगे पावर प्लांट, बनेगी बिजली

प्रदेश के सभी जिलों में लगेंगे पावर प्लांट, बनेगी बिजली

लखनऊ|1july: सूबे में वैकल्पिक ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए पवन ऊर्जा प्लांट लगाने की संभावनाएं भी जल्द तलाशी जाएंगी।

नेडा अध्यक्ष व पावर कार्पोरेशन के सीएमडी नवनीत सहगल ने बुधवार को शक्ति भवन सभाकक्ष में नेडा के कार्यकलापों की समीक्षा की।

सहगल ने प्रदूषण मुक्त वैकल्पिक ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के साथ ही पवन ऊर्जा, माइक्रोहाइडिल, चीनी मिलों एवं भूसी आदि से गैसी फायर लगाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिये।

निजी क्षेत्र के माध्यम से लगाए जाने वाले प्लांट के लिए उन्होंने निर्देश दिया कि वे इसके लिए सभी जिलों में सर्वे कराकर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें।

सहगल ने कहा प्रदेश के सभी जिलों में सोलर मिशन के तहत 20 मेगावाट बिजली उत्पादन को सौ किलोवाट से लेकर दो मेगावाट बिजली उत्पादन के पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव है। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

बैठक में उन्होंने बुंदेलखण्ड व सोनभद्र जिले में पवन ऊर्जा आधारित पावर प्लांट लगाने के लिए सर्वे का काम जल्द पूरा करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

Most Popular

Recent Comments