मासूम रमन की हत्या नहीं बलि की आशंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गढ़िया ढिलावल निवासी रामप्रकाश पाल के 5 वर्षीय पुत्र रमन की हत्या की जांच करने के लिए लाये गये खोजी कुत्ते के सहारे सींगनपुर ग्राम में पहुंची पुलिस को एक घर में बने मंदिर में खून व बच्चे के पैरों के निशान मिलने से पुलिस ने बच्चे की बलि दिये जाने की आशंका जतायी है।

खोजी कुत्ता लैमन को शव स्थल से जैसे ही चलने को कहा गया तो कुत्ता मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के पीछे होता हुआ उस ट्यूबवेल पर पहुंचा जहां पर बच्चे को ले जाया गया था। ट्यूबेल पर कुछ न मिलने के बाद पुलिस व ग्रामीण खोजी कुत्ता के पीछे पीछे सींगनपुर ग्राम में पहुंचे। जहां पर कुत्ता सींगनपुर के किशनपाल गौड़ के मकान में घुस गया। कुत्ते के साथ पुलिस भी घुस गयी।  जिसके बाद पुलिस ने आशंका जतायी कि बच्चे की हत्या के पीछे तंत्र विद्या का मामला है।
घर में मौजूद किशनपाल गौड़ का पुत्र प्रदीप वहां से भाग खड़ा हुआ। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। जैसे तैसे पुलिस ने ग्रामीणों के गुस्से से प्रदीप को बचाकर अपने कब्जे में ले लिया।

वहां मौजूद एक ग्रामीण महिला से पूछताछ की गयी। पूछताछ में महिला ने बताया कि एक बाबा हरनाथ सिंह आया था, जो कि वनविभाग में चौकीदार बताया गया है। जिसने मीट इत्यादि भी खाया था व शराब पी थी। उसे बस इतनी ही जानकारी है। मौके पर शराब का एक क्वार्टर भी मिला है। जिसके बाद पुलिस को आशंका हो गयी है कि हो सकता है कि मासूम रमन की बलि चढ़ायी गयी हो। अभी भी पुलिस घटना स्थल पर छानबीन करने में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीण मंदिर में घुसने के लिए दीवार इत्यादि तोड़कर प्रयास करते रहे। घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।