Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाप ने बेटी को अगवा किया

बाप ने बेटी को अगवा किया

फर्रुखाबाद1july: बाइक चुराने के संदेह में बाप ने बेटी के घर हमलाबोलकर ५ परिवार वालों को पीट कर घायल कर दिया. तथा बेटी को अगवा करने का प्रयास करने पर ४ लोगो को गाँव वालों ने पकड़ लिया.

खून के रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना थाना कमालगंज के ग्राम गांधीनगर की है १३ जून को कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम रेरी रामपुर निवासी रामशंकर लोधी राजपूत अपनी बाइक नम्बर डीएल ४५ एएफ/३५८९ को लेकर समधी रामशंकर के बेटे के तिलक समारोह में आये थे. घर के दरवाजे से बाइक चोरी हो जाने पर जागेश्वर ने समधी के परिजनों पर संदेह किया.

बीती रात जागेश्वर ने अपने बेटे औसान सिंह आदि एक दर्जन लोगों के सहयोग से रामशंकर के घर हमला बोल दिया. लाठी डंडों व तमंचों की वट से हमला करके रामशंकर उनकी पत्नी अमर कुमारी बेटा संदीप व अनूप को घायल कर दिया.

अपनी बेटी सरस्वती को मार्सल में डालकर जबरन ले जाने लगे, ग्रामीणों ने पथराव व घेराबंदी कर सरस्वती को छुडा लिया. तथा सरस्वती के भाई औसान तथा गाँव के जितेन्द्र, पुष्पेन्द्र, अरबिन्द को पकड़ लिया तथा पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments