परिवार परामर्श केन्द्र: दारू से तौबा पर पिंकी पिया संग जाने को राजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दहेज व परिवारिक कलहों के कारण न जाने कितने दम्पत्तियों के रिश्ते आधुनिक समय में तार तार होते नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद के महिला थाना में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केन्द्र पर दम्पत्ति साथ साथ जीवन बिताने के समझौते के बाद खुश नजर आये। रामलीला गड्ढा निवासी पिंकी अपने पति द्वारा दारू न पीने की कसमें खाने के बाद उसके साथ जाने को तैयार हो गयी।

महिला थाना में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केन्द्र पर दम्पत्तियों के तार तार हुए रिश्तों को सींचने का काम किया जा रहा है। प्रत्येक गुरुवार को महिला थाना में आप बीती सुनाने वाले महिला पुरुषों का जमावड़ा लगता है। बीते दिनों अपने पति द्वारा शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट से तंग आकर एक रामलीला गड्ढा निवासी पिंकी पुत्री दिलीप ने भी दो माह पूर्व अर्जी लगायी थी। जिस पर पिंकी व उसके पति सत्येन्द्र पुत्र पूरनलाल निवासी लहुआ नगला मानपट्टी जहानगंज को महिला थाना में बुलाया गया। महिला थाना में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा व अन्य लोगों की मौजूदगी में दोनो पति पत्नी ने अपनी अपनी बात रखी। जिसके बाद पति के द्वारा शराब न पीने व मारपीट न करने की कसमें खाने के बाद पिंकी खुशी खुशी अपने पति सत्येन्द्र के साथ जाने के लिए राजी हो गयी और एक दाम्पत्य जीवन टूटने से बच गया।

शोक सभा का आयोजन
वहीं परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य रहे बद्री विशाल डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा0 एन के एस राठौर की मौत पर उन्हें परामर्श केन्द्र पर शोक सभा आयोजित कर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व अन्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एनकेएस राठौर एक विद्धान व नेक दिल इंसान थे। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।