फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुच फरियादियों की शिकायतों को सुना| कुल 92 अर्जी पंहुची जिसमे से मौके पर कुल 3 का ही निस्तारण किया गया|
तहसील अमृतपुर सभागार में डीएम-एसपी नें जनता की शिकायतों को सुना।रितेश पुत्र रामस्वरूप निवासी गोटिया ने चक मार्ग पर दबंगों के कब्जा, मेघराज सिंह निवासी कुबेरपुर कुतलूपुर ने गेहूं की फसल में कीटनाशक व खरपतवार नष्ट करने वाली दवा डालकर फसल को नष्ट करने, प्रतीक अवस्थी निवासी अमृतपुर में एक महीने का बिल 32733 आने पर गुहार लगायी, विजय बहादुर निवासी रामपुर जोगराजपुर ने दबंगों से चक मार्ग खुलवाने, सोने लाल निवासी पिथनापुर ने गली में हो रहे निर्माण पर दबंगों द्वारा कार्य रोकने, रामकुमार निवासी ऊगरपुर ने वन विभाग के द्वारा पीड़ित की निजी जमीन में दखल देने व फसल नष्ट करने आदि की शिकायत की|
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अविनेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, सीओ रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी, वीडिओ सुनील कुमार जायसवाल आदि रहे|