Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारसीएचसी चिकित्सक पर जान से मारनें की धमकी के साथ हमला

सीएचसी चिकित्सक पर जान से मारनें की धमकी के साथ हमला

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सीएचसी में तैंनात चिकित्सक के साथ दंबग युवक नें शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारनें की धमकी दी| मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया|
प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेपुर नें थानाध्यक्ष को तहरीर दी| जिसमे कहा कि शनिवार को शाम 3:40 बजे इमरजेंसी में डा. रजत कटियार की डियूटी लगी थी| उसी दौरान राजेपुर कस्बा निवासी मुनेश सक्सेना अपने साथी प्रशांत पुत्र कमलेश गुप्ता के साथ आया| डा. रजत कटियार से प्रशांत का उपचार करानें को कहा वह शराब के नशे में था| उसी समय मुनेश नें डा. रजत कटियार से गाली-गलौज करनें लगा| जब मना किया तो जान से मारनें की नियत से हमला कर दिया| जिससे डा. रजत कटियार के काफी चोटें आयी| डा. रजत नें डायल 112 पुलिस को सूचना दी| मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी मुनेश को हिरासत में ले लिया|


Most Popular

Recent Comments