स्‍टाफ की कमी की बीमारी: मानकों पर खरे नहीं उतरे अस्‍पताल

Uncategorized

कायमगंज: शनल हेल्‍थ इन्‍सटियूट एंड फैमिली वेलफेयर दिल्ली (एनएचआईएफडव्‍लू) से आये पैनल के निरीक्षण में नगर के सरकारी अस्पताल में सर्वाधिक समस्‍या स्‍टाफ की कमी की नजर आयी।

मंगलवार को नगर के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एनएचआईएफडव्‍लू टीम ने अस्पताल द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे अल्ट्रासाउण्ड, ब्लड टेस्ट, एक्सरे, डिलीवरी, ओटी, दवाइयां, ब्लीचिंग एवं डीडीटी पाउडर आदि के बारे में बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान टीम सबसे पहले आपरेशन रूम में पहुंची जहां उन्होंने आपरेशन करने के औजार, फर्नीचर आदि की जांच की। इसके बाद टीम महिला वार्ड में पहुंची। जहां उन्होंने मरीजों से डिलीवरी के समय मिलने सुविधिाओं के बारे में पूछताछ की। टीम ने मिली खामियों को डायरी में नोट किया तथा साथ में वीडियो रिकार्डिग भी  करायी। टीम की पदाधिकारी डा. ऋचा व मरियम जैकब ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां जांचोपरान्त मिली खामियों की दिल्ली रिपोर्ट की जायेगी। यह जांच जिले की सभी अस्पतालों में की जायेगी। जिससे मरीजों को अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी हो सकेगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

टीम के साथ आये जिला कार्यक्रम अधिकारी एके सोनी व टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। जहां उन्हें चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश अग्रवाल, डा0 महेन्द्र कुमार, डा0 नवीन गुप्ता, फार्मासिस्ट पूनम गंगवार, अर्चना मिश्रा आदि अस्पताल कर्मी उपस्थिति मिले। जिनसे टीम ने अलग अलग बुलाकर पूछताछ और अस्पताल के मरीजों के पंजीयन, प्रसूता की चेकों, डॉटस के रजिस्टरों की छानबीन की।