निरीक्षण में गायब मिले ४७ शिक्षकों/शिक्षामित्रों का वेतन कटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिये हैं। बीएसए के निर्देश पर १७ नवम्बर को खण्ड शिक्षा अधिकारियों व सहायक समन्वयकों से विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में गायब मिले ४७ शिक्षकों/शिक्षामित्रों के एक दिन के वेतन कटौती के आदेश बीएसए ने दिये हैं। वहीं १४ अन्य शिक्षकों को सुधर जाने की चेतावनी नोटिस भेजे गये हैं।

१७ नवम्बर को खण्ड शिक्षा अधिकारी व सहायक समन्वयकों ने जनपद के स्कूलों में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ४७ शिक्षक अपने तैनाती के स्कूलों में मौजूद नहीं मिले। १४ विद्यालयों में खामियां मिलने व बच्चों की उपस्थिति कम होने के साथ साथ मिड डे मील के लिए उपस्थित बच्चों से ज्यादा संख्या दर्शाने के सम्बंध में नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखमीपुर में ४७ बच्चों के नामांकन होने के बावजूद मात्र ४ से १० बच्चे ही उपस्थित मिलने व प्रधानाध्यापिका उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा ३० बच्चों का मध्यान्ह भोजन पंजिका में दर्ज किये जाने के विरुद्ध उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं कायमगंज विकासखण्ड के ग्राम नगला धौकल में मात्र एक शिक्षिका के तैनाती वाले स्कूल में अध्यापिका बाल्याकाल अवकाश पर होने से बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को अध्यापक की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। वही कायमगंज विकास खण्ड के ही ग्राम नगला फार्म में भी कोई अध्यापक अभी तक तैनात नहीं किया गया। जिससे विद्यालय बंद पड़ा है। जहां के लिए अध्यापक की तत्काल व्यवस्था करने के खण्ड शिक्षा अधिकारी को कहा गया है।

वेतन/ मानदेय कटौती होने वालों में ब्लाक बढ़पुर में उमेश केशरवानी, रूबी, हरिओम, पुष्पा देवी, अनीता चौहान, पवन कुमार, कमला देवी, रंजना त्रिपाठी, ब्रजेश कुमार, पूनम पाल, सरिता, भूपेन्द्र सिंह, मीरा, मनोरमा, कुसुमरानी, मीरा देवी, नागेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुरजीत, सुरेश चन्द्र, सरनाम सिंह, श्याम सुन्दर त्रिपाठी, ललिता दुबे, संजेश कुमार, ओमप्रकाश, अवनीश त्रिपाठी, शालिनी, कमलेश कुमार कमल, कमालगंज ब्लाक में अनुपम लता पाठक, अयन्ती देवी, रीना शर्मा, वविता, राजेपुर ब्लाक में मनोज सिंह, शिवराम सिंह, मुकुल कुमार, पंकज, ज्ञानेन्द्र सिंह, महानंद अग्निहोत्री, पूजा सिंह, प्रमिला, अनिल कुमार, मृत्युंजय, ज्योति सक्सेना के अलावा ब्लाक कायमगंज में रूबी कटियार, दिनेश कुमार गुप्ता, रामराकेश, संतोष कुमार शामिल हैं।