जज की रिश्‍तेदार से छेड़-छाड़ में मेडिकल कालेज का प्रोफेसर गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कालिंदी एक्सप्रेस से सोमवार को प्रात: फर्रुखाबाद रेलवे स्‍टेशन पर उतरी एक युवती के पति की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर नगर के मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के एक प्रोफेसर साहब गिरफ्तार कर लिये गये।

सोमवार प्रात: दिल्‍ली से आयी कालिंदी एक्सप्रेस से अपनी पत्‍नी के साथ यहां फर्रुखाबाद रेलवे स्‍टेशन पर उतरे पीयूष अग्रवाल पुत्र नंद किशोर अग्रवाल निवासी जजेज़ कालोनी कानपुर ने उसी ट्रेन से आये एक सहयात्री डा. जय किशन पुत्र लेखराम निवासी एफ-368 महिपालपुर, बसंत कुंज नई, दिल्‍ली के विरुद्ध अपनी 25 वर्षीय पत्‍नी से अभद्र व्‍यवहार कर शील भंग करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

तहरीर के अनुसार पीयूष अग्रवाल अपनी पत्‍नी के साथ कालिंदी एक्‍सप्रेस (ट्रेन नं. 14724) के कोच संख्‍या बी-1 के बर्थ संख्‍या 53,54 पर सफर कर रहे थे। रास्‍ते में उसी कोच के सह-यात्री डा. जय किशोर ने उनकी पत्‍नी के साथ छेड़-छाड़ कर शीलभंग करने का प्रयास किया। श्री अग्रवाल की रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी पुलिस ने डा. जय किशोर के विरुद्ध धारा 354 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।

डा. जय किशोर ने बताया कि वह नगर के मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में ‘फार्माकोलोजी’ के प्रोफेसर हैं। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल उन्‍होंने अपने परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी है। उन्‍होंने बताया कि मामला बिल्‍कुल झूठा है। महिला ने किसी गलत-फहमी के चलते उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है।