फर्रुखाबाद : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी में सोमवार शाम तकरीबन तीन बजे बाजार से घर लौट रहे युवक पर छेड़छाड़ के पुराने विवाद के चलते दबंग युवक ने फायर झोंक दिया और फरार हो गये। घायल अवस्था में युवक थाने पहुंचा जहां से पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक हैवतपुर गढ़िया निवासी मोही पुत्र जमीर अपने साथी विक्की पुत्र कृष्णकांत, दीपक पुत्र कालीचरन के साथ बाइक पर सवार होकर दीपावली का बाजार करके घर वापस लौट रहा था। तभी टाउन हाल के निकट गगन निवासी पक्कापुल तथा सेनापति निवासी लाला बाथम ने अपने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों के साथ मोही पर हमला बोल दिया। जिसमें मोही का आरोप है कि गगन ने उस पर 12 बोर के तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे मोही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया व दबंग लाला बाथम व गगन अपने साथियों के साथ फरार हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली।
इस सम्बंध में मऊदरवाजा थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने बताया कि गगन ने ही तमंचे से फायर किया था। इसी बजह से उसके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले की जांच पड़ताल गहनता से की जा रही है। अन्य दोषियों पर भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।
विदित हो कि हैवतपुर गढ़िया स्थित कांशीराम कालोनी में कुछ युवकों में छेड़छाड़ को लेकर 13 अगस्त की शाम को विवाद होने पर कई राउंड फायर हुए और इसके बाद उपद्रव कर रहे सेनापति निवासी एक 22 वर्षीय युवक लाला बाथम पुत्र रामस्वरूप बाथम निवासी सेनापति को भीड़ ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी थी। स्थानीय लोगों ने युवक पर मोहल्ले की लड़कियों के साथ अक्सर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। जिस बजह से युवक की पिटायी की गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लाला बाथम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद लाला बाथम स्वस्थ होकर वापस घर लौट गया था।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि लाला बाथम अपने कई साथियों के साथ मोहल्ले में अक्सर जाकर महिलाओं व युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। जिसको लेकर मोहल्ले वाले काफी परेशान हो गये। जिसको लेकर विवाद हुआ था लाला बाथम ने मोहल्ले वालों को देख लेने की धमकी दी थी और इसी धमकी के तहत योजना बनाकर लाला बाथम 13 अगस्त को अपने कुछ साथियों के साथ धारदार हथियार व तमंचे लेकर पहुंचा था। स्थानीय लोगों के अनुसार लाला के साथ आये तकरीबन तीन चार लोगों के पास तमंचे थे। विवाद बढ़ने पर लाला ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। लेकिन पूरा वाकया होने के बावजूद भी थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव मामले को दबाने पर उतारू हो गये और देर रात आरोपी लाला बाथम के खिलाफ मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज की थी।