फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों पर नापाक हरकतें करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। हिन्दू व मुसलमान अपने अपने त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। यदि किसी को कोई दिक्कत आती है तो वह तुरंत फोन पर बता सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने मोहल्लों व ग्रामों में बच्चों पर विशेष नजर बनाये रखें ताकि प्रकाश पर्व के उत्साह में बच्चे पटाखे राकेट तथा अन्य ज्वलनशीन पदार्थों का कहीं ज्यादा इस्तेमाल न करने पायें। बैठक के दौरान पहुंचे लोगों ने प्रशासन से मांग की कि यदि त्यौहारों पर बिजली व सफाई व्यवस्था ठीक ठाक बनी रहे तो कोई समस्या नहीं आयेगी। वहीं पूर्व सभासद दिलदार हुसैन ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर पुलिस बल लगाया जाये। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि दीपावली पर बाजारों में भीड़ अधिक रहती है। लोग दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़ कर खरीदारी करने लग जाते हैं। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में यदि पुलिस सजग रहे तो इस तरह के जाम से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि प्रकाश पर्व पर पुलिस शांति व्यवस्था और सुरक्षा का ध्यान रखेगी परन्तु नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी बाजार में अपनी दृष्टि गढ़ाए रखे और कहीं कोई अप्रिय घटना होने की आशंका हो तो फौन पुलिस को सूचित करें। पुलिस धनतेरस व दीपावली पर बाजारों में सक्रिय रहकर गश्त करेगी। उन्होने मोहर्रम के त्यौहार पर बिजली विभाग के अधिकारियों से अपील की कि ताजियादारों की सुविधा हेतु बिजली व्यवस्था बनाये रखें। जिससे अनावश्यक रूप से विद्युत व्यवस्था में अवरोध न हो।
बैठक में शमसाबाद, कम्पिल, कायमगंज, मोहम्मदाबाद के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सीओ, एसओ, ईओ नगर पालिका तथा अन्य प्रशासनिक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।