Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारडग्गामार बस पलटनें से दो बाइक सबार युवकों की मौत, 9 घायल

डग्गामार बस पलटनें से दो बाइक सबार युवकों की मौत, 9 घायल


फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) तेज रफ्तार डग्गामार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे दबाकर दो बाइक सबार सहित बस में सबार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ चिकित्सक ने दोनों बाइक सबारों को मृत घोषित कर दिया| जबकि घायलों का उपचार चल रहा है| मृतक के परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| पुलिस से नोकझोंक भी हुई|

थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर निवासी 20 वर्षीय आमीन अली पुत्र मोबिन अली अपनें गाँव के ही दोस्त लगभग 17 वर्षीय राघव पुत्र रावेन्द्र राजपूत के साथ बाइक से अपनी ननिहाल आमतारा हरदोई जा रहा था | उसी दौरान थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम उजरामऊ के निकट अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट कर दो बार पलटनें के बाद खड्ड में चली गयी| जिससे दोनों बाइक सबार बस में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये| दोनों को एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया|
जहाँ डॉ.अभिषेक चतुर्वेदी नें आमीन और राघव को मृत घोषित कर दिया| आमीन सेना की तैयारी कर रहा था| एक दौड़ भी पास कर चुका था| मृतक आमीन पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था| मृतक की माँ रुखशान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| वहीं मृतक राघव की माँ विमला देवी आदि परिजन भी लोहिया पंहुचे| उन्होंने चीत्कार मच गयी| लेकिन आमीन के परिजन आवास विकास के एक निजी अस्पताल लेकर पंहुचे| वहां भी चिकित्सक नें मौत की पुष्टि की|
बस में सबार यह हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक डग्गामार बस हरदोई के सांडी से फर्रुखाबाद आ रही थी|बस पलटने से उसमे सबार 26 वर्षीय विनीत मिश्रा पुत्र देवी सहाय निवासी बालाजी पुरम कादरी गेट, अजय बाबू शुक्ला पुत्र रामबाबू निवासी अमेठी कोहना कादरी गेट, 40 वर्षीय जाकिर हुसैन रफीक अहमद निवासी हरपालपुर टिकरी हरदोई, 26 अमीन पुत्र अनीश निवासी रतनपुर जहानगंज, 40 वर्षीय मोमिना पत्नी जाकिर हरपालपुर टिकरी हरदोई, रामसनेही पुत्र माखन निवासी नवाबगंज, रीना मिश्रा पत्नी कुलदीप मिश्रा कन्हारी हरदोई, जितेन्द्र पुत्र चन्द्र रोशन घायल हुए|

परिजनों नें पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
दुर्घटना के बाद आमीन व राघव की मौत के बाद परिजन लोहिया अस्पताल में हंगामा करने लगे| उन्होंने थाना राजेपुर पुलिस पर सहयोग ना करनें का आरोप लगाकर व एम्बुलेंस लगभग एक घंटे देरी से पंहुचने पर हंगामा किया| उनकी लोहिया अस्पताल में जमकर नोकझोंक भी हुई| आमीन के परिजन लोहिया में मृत घोषित होनें के बाद उसे 108 एम्बुलेंस से आवास विकास के एक निजी अस्पताल लेकर पंहुचे| लोहिया से आमीन को ले निजी नर्सिग होम ले जाने के लिए एम्बुलेंस में हंगामा किया|
सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम नें लिए हाल चाल
नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, एसडीएम सदर रजनीकांत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार, एआरटीओ प्रवर्तनसुभाष राजपूत आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे और मृतकों के परिजनों नें मिले| घायलों के हाल चाल लिये|
पलटी बस पर हैं दो दर्जन चालान
दुर्घटना के दौरान पलटी डग्गामार बस पर लगभग एक लाख के दो दर्जन चालान हैं| अधिकतर चालान यातायात नियमों का पालन ना करनें में किये गये है| एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत नें बताया कि बस की जाँच की जायेगी| यदि अबैध होगी तो कार्यवाही होगी|
हंगामा के काफी देर बाद पंहुची पुलिस
लोहिया अस्पताल में जिस समय मृतक आमीन के परिजन हंगामा कर रहे थे उस समय पुलिस के दो सिपाही ही मौके पर मौजूद थे| जमकर परिजनों नें हंगामा और गाली-गलौज किया| जिसके बाद थानाध्यक्ष कादरी गेट आमोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे|

Most Popular

Recent Comments