नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में मायावती ने कहा कि ऐसे महापुरुष के बारे में संसद में उनके द्वारा कहे गए शब्दों से देश के सभी वर्गों के लोग काफी आक्रोशित हैं।अंबेडकरवादी बसपा ने उनसे अपने बयान को वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। ऐसे में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बसपा ने देशभर में आवाज बुलंद करेगी|अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।