इलेक्ट्रीशियन से उड़ायी हजारों की नगदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दीवाली नजदीक है और यात्रियों का दीवाला निकालने के लिए जहर खुरानी गिरोह अपना मुहं बढ़ाता चला जा रहा है। जिसका गवाह लोहिया अस्पताल है जहां प्रति दिन जहरखुरानी के शिकार होकर लुट पिटकर बेहोशी की हालत में पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी एक इलेक्ट्रीशियन को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाकर हजारों की नगदी व मोबाइल के अलावा अन्य सामान उड़ा दिया।

लोहिया अस्पताल में भर्ती जहरखुरानी का शिकार हुए सनी पुत्र मुकेश कुमार बाल्मीक निवासी नगला गली खैरू जनपद महामाया नगर ने बताया कि वह दिल्ली में एक इलेक्ट्रानिक फैक्ट्री में इलेक्ट्रीयन के रूप में कार्य करता है। बीती रात दिल्ली से महामायानगर के लिए बैठा तो बस में बैठे जहरखुरानियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके पास रखे 6 हजार रुपये के अलावा मोबाइल व अन्य सामान उड़ा दिये। बेहोशी हालत में उसे बस के कन्डक्टर ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।