लूट व हत्या के शत प्रतिशत खुलासों के निर्देश: आई जी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस महा निरीक्षक कानपुर जोन पीयूष आनंद ने जनपद के पुलिस लाइन सभागार में कानून समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान आईजी ने कहा कि शहर के अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाये। चोरी, लूट, हत्या के शत प्रतिशत खुलासे कर सामान की बरामदगी की जाये। जनपद पुलिस ने आई जी को शहर के 9 अपराधियों की सूची भी उपलब्ध करायी।

आई जी श्री आनंद ने जनपद पुलिस को निर्देश दिये कि बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाये। शहर में हुई चोरी की घटनों, लूट व हत्या के खुलासे कर शत प्रतिशत सामान की बरामदगी की जाये। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाये। वहीं पुलिस महानिरीक्षक जोन पीयूष आनंद के सामपने मीडिया कर्मियों द्वारा जनपद में बढ़ते क्राइम ग्राफ व हत्‍या एवं लूट की घटनाओं का खुलासा न होने की बात कहे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने नौ टुटपुंजियों को शातिर अपराधी बताते हुए उनके नामों की एक सूची गिना दी व उनके शीघ्र गिरफ्तार किये जाने का आश्‍वासन भी दे डाला। सूची में धारमपुर के श्‍याम, पक्‍का पुल के पप्‍पी दीक्षित, नवाबगंज की छोटे उर्फ चांदनी, मीरपुर जहांनगंज के मुनेश्‍वर व विशेश्‍वर, सबलपुर के विपिन, जगतपुल राजेपुर के महिपाल, ज्‍योंता के भीम सिंह व कायमगंज के वीरपाल के नाम सम्‍मिलित हैं। इसके बाद आई जी ने पुलिस लाइन में फिटर यूनिट का निरीक्षण किया। जिसमें 16 अक्टूबर से ड्यूटी पर न भेजे जाने से आईजी ने नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर से अब तक फिटर यूनिट की ड्यूटी क्यों नहीं लगायी गयी।