Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedक्रूरता से मबेशी भरकर ले जा रहे दो गिरफ्तार

क्रूरता से मबेशी भरकर ले जा रहे दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) क्रूरता से मबेशी भूसे की तरह भरकर पिकअप बुलेरो में ले जा रहे दो को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया | मबेशी पुलिस के कब्जे में हैं| आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
थाना पुलिस नें पिकअप बुलेरो से भैंस के पड्डा-पड्डी भरकर ले जा रहे रिजवान पुत्र अल्ताफ निवासी भाऊपुर चौरासी, अनवार पुत्र लाल मोहम्मद निवासी दौलतपुर चकई राजेपुर को डबरी तिराहे से गिरफ्तार किया| जाँच करनें पर उसमे आधा दर्जन पड्डा-पड्डी भूसे की तरह भरे थे| आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|

Most Popular

Recent Comments