कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का इस समय बुरा हाल है। डाक्टर की लापरवाही व लेट लतीफी से आये दिन पीड़ितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे एक टेंपो ने साइकिल सवार तीन छात्रों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायलावस्था में जब उन्हें कमालगंज अस्पताल ले जाया गया तो घंटों डाक्टर के इंतजार में घायल छात्र तड़पते रहे।
आर पी इंटर कालेज कमालगंज के कक्षा 11 के छात्र अजय कुमार पुत्र मंगली प्रसाद निवासी ग्रानगंज फतेहगढ़, आदेश कुमार पुत्र कैलाश निवासी बलीपुर, अनवर पुत्र इकरार निवासी खेमरैंगाई कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने घर के लिए वापस जा रहे थे। तभी फतेहगढ़ से कमालगंज की तरफ जा रहे टेंपो संख्या यूपी 76 के 3081 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनो छात्र बुरी तरह से घायल हो गये। टक्कर लगने से टेंपो भी पलट गया। जिससे टेंपो में सवार असलम पुत्र उमर खां भी घायल हो गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज ले जाया गया। जहां पर कोई डाक्टर नहीं मिला। जब इस सम्बंध में लोगों ने सीएमओ को फोन कर बताया तो उन्होंने कहा कि अभी 10 भी नही ंबजे हैं डाक्टर कहां से मिल जायेंगे। लेकिन जब लोगों ने सीएमओ को बताया कि साहब 11 बज चुके हैं तो उन्होंने कहा कि अभी डाक्टर को भेज रहा हूं। फार्मासिस्ट केसी वर्मा व बार्ड व्याय वीरेन्द्र यादव ने ही मरहम पट्टी की और लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
कमालगंज अस्पताल की बदतर व्यवस्था से लोगों को आये दिन रूबरू होना पड़ रहा है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी इसको संज्ञान में लेने को तैयार नहीं है।