केजरीवाल की सभा को लेकर आईएसी ने कार्यकर्ताओं को सौंपीं जिम्मेदारियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अरविंद केजरीवाल की सभा एक नवम्बर को फर्रुखाबाद के आवास विकास में पहले ही होना तय हो चुकी है। अब आईएसी कार्यकर्ता उसको सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। इस बावत कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग व पोस्टर तैयार कराकर रविवार को कमेटी की बैठक बुलाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।

प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ओमेन्द्र भारत के नेतृत्व में आईएसी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर योजना बनायी। जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गयीं। कायमगंज व कंपिल में पोस्टर इत्यादि चिपकवाने की जिम्मेदारी मुन्ना को, कमालगंज में विनोद को, फतेहगढ़ में अजय वर्मा को सौपी गयी है। इसके अलावा होर्डिंग लगवाने के लिए कचहरी का मुख्य द्वार, रेलवे स्टेशन, टाउनहाल, अमृतपुर तहसील, घटियाघाट तिराहा, सेन्ट्रल जेल तिराहा को चिन्हिंत किया गया है। जहां अरविंद केजरीवाल के आयोजन के वैनर लगाये जायेंगे। कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए चिपकाये जाने वाले वैनर को भी आज सार्वजनिक किया।

संगठन की बैठक में सभा के लिए धन जुटाने का मुद्दा छाया रहा। जिसमें अलग अलग कार्यकर्ताओं को धन जुटाने के लिए कहा गया। कुछ कार्यकर्ता शहर की हर दुकानों पर अरविंद की सभा के लिए चंदा इकट्ठा करेंगे तो वहीं कुछ संगठन लोगों के घर घर जाकर चंदा करेंगे।

सोमवार को अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय समिति के कुछ लोग फर्रुखाबाद पहुंच रहे हैं। जो अरविंद की सभा के लिए मंच बनाने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश देंगे। बैठक में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने किसी भी व्यक्ति से स्वागत कराने की बात से इंकार कर दिया है। फूल मालाओं से अरविंद का स्वागत नहीं किया जायेगा। फिलहाल संगठन पूरे जोर शोर से सभा को सफल बनाने में लगा हुआ है।

बैठक में ओमेन्द्र भारत, एडवोकेट लक्ष्मण सिंह, अतुल शर्मा, पंकज दीक्षित, गोपालबाबू पुरवार, अरविंद शाक्य, लक्ष्मीनंद जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।