श्रद्धांजलि सभा कर पुलिस गोलीकाण्ड में शहीद छात्रों को याद किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 25 अक्टूबर 1979 को पुलिस गोली काण्ड में शहीद हुए छात्र अनिल कुमार दीक्षित व शिव कुमार चतुर्वेदी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर हवन यज्ञ किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि छात्रों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा। पुलिस की अराजकता व गुन्डागर्दी को हर हाल में समाप्त किया जायेगा।

शहीद अनिल कुमार दीक्षित शिव कुमार चतुर्वेदी मेमोरियल सोसायटी के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजन में गुरुवार को शहीद स्थल पर बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एवं हवन यज्ञ किया गया। मुख्य अतिथि अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि जब जब पुलिस ने तानाशाही का रवैया अपनाया और छात्रों को जबर्दस्ती धमकाया तब ऐसी घटना की उत्पत्ति हो जाती है। समाज में पुलिस ने निहत्थे अनिल कुमार दीक्षित व शिव कुमार चतुर्वेदी पर गोली चलाकर निर्दोष छात्रों को मृत्यु की सैय्या पर सुला दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की गुन्डागर्दी बर्दास्त नहीं की जायेगी।

सोसायटी के सचिव अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि फर्रुखाबाद की इस घटना को सम्पूर्ण प्रदेश में चिंगारी का रूप दिया जायेगा। आज हमें संक्ल्प लेना होगा कि हमारे निर्दोष छात्रों की बलि बेकार नहीं जायेगी। पुलिस अपनी गुन्डागर्दी में सुधार करे वरना पुलिस को आईना दिखाने में हम लोग पीछे नहीं रहेंगे। श्री त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार से यह मांग की कि पुलिस आचरण सुधारो अभियान चलाकर पुलिस को जिम्मेदारी याद दिलायें। समाज को पुलिस से भरोसा उठ गया है। स्मैक, सट्टा, चरस, कच्ची शराब का धंधा खुलेआम चल रहा है।

इस दौरान पंकज वर्मा, अमित पाठक, हरिश्चन्द्र पाठक, डा0 गायत्री मिश्रा, अभिषेक बाथम, संजू शर्मा, सरल त्रिवेदी, शशांक मिश्रा, राजीव राठौर, आशीष दिवाकर, सियानंद अग्निहोत्री, अंकित पाठक, अमन सक्सेना, अखिल पाठक, राम जी मिश्रा, ने भी यज्ञ में आहुतियां देकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में संजय गर्ग, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, संजय प्रजापति आदि भी मौजूद रहे।