पीआरडी जवानों द्वारा स्थानांतरण की मांग के बाद डीओ कार्यमुक्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रांतीय रक्षक दल कल्याण एवं संघर्ष समिति के बैनर तले पीआरडी जवानों ने डीओ द्वारा ड्यूटी के नाम पर वसूली करने के विरोध में विकास भवन में धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। पीआरडी जवानों द्वारा डीओ अरविंद कुशवाह के स्थानांतरण की मांग के बाद सीडीओ ने डीओ को लखनऊ के लिए कार्यमुक्त कर दिया।

बीते कई दिनों से विवादों के घेरे में फंसे डीओ अरविंद कुशवाह का बीते दिनों ही लखनऊ के लिए स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन स्थानांतरण के बाद भी अरविंद कुशवाह लगातार पीआरडी जवानों से वसूली कर रहे थे। जिसको लेकर पीआरडी जवानों ने विकास भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पीआरडी जवानों ने जिलाधिकारी को भी पत्र सौंपकर अवगत कराया। पीआरडी जवानों ने आरोप लगाया कि डीओ जवानों से ड्यूटी के नाम पर प्रति जवान एक हजार रुपये की वसूली कर रहा है। जवानों को मानदेय की चेक भुगतान के दौरान 300 रुपये प्रति चेक की मांग की जाती है। मना करने पर जवानों के साथ गाली गलौज व अभद्रता करने का डीओ का पेशा बन गया है। यदि तत्काल डीओ का स्थानांतरण नहीं किया गया तो कोई घटना घट सकती है।

जवानों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीडीओ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर सीडीओ ने डीओ को तत्काल लखनऊ के लिए कार्यमुक्त कर दिया। तब जाकर पीआरडी जवानों का गुस्सा शांत हो सका। इस दौरान शिवपाल सिंह, हजूरी सिंह, रामपाल सिंह, कश्मीर सिंह, रामस्वार्थ, गंगा सिंह, राकेश सिंह, रामतीर्थ, शिवराम, अमर सिंह, महिपाल सिंह, रामनरेश, रामबीर, पन्नालाल आदि मौजूद रहे।