मां के दरबार में डीएम ने लिया आशीर्वाद, बढ़पुर तालाब का होगा सुन्दरीकरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवरात्र के चलते पहले से ही दुर्गा देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है। सुबह से शाम तक श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। इसी के चलते जिलाधिकारी ने बढ़पुर के अलावा अन्य मंदिरों में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया और बढ़पुर के मंदिर के पीछे बने तालाब का सुन्दरीकरण कराये जाने की बात कही।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बढ़पुर स्थित मां शीतलादेवी मंदिर में पहुंचकर श्रद्धा से मां के दरबार में सर झुकाया और प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर के अंदर बने विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। शीतलामाता मंदिर से निकलकर जिलाधिकारी मंदिर के पड़ोस में ही बने संतोषी माता के मंदिर पहुंचे। अचानक जनपद के सबसे बड़े अधिकारी के मंदिर में आने से उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। डीएम ने मां संतोषी के दरबार में भी प्रसाद इत्यादि चढ़ाकर शीश नवाया।

दर्शन करने के बाद अचानक जिलाधिकारी की नगर संतोषी माता मंदिर के पीछे बने विशाल तालाब पर गयी तो उन्होंने संतोषी माता मंदिर के पुजारी विमल दुबे से तालाब व मंदिर के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब का गहनता से निरीक्षण किया और पुजारी विमल दुबे को तालाब के सुन्दरीकरण करवाने का आश्वासन भी दिया। तालाब के सुन्दरीकरण की बात जिलाधिकारी से सुनकर पुजारी की बांछें खिल गयीं। डीएम ने कहा कि शीघ्र ही तालाब का भव्य सुन्दरीकरण कराया जायेगा।