कोचिंग से लौट रहे छात्र की टैंकर से कुचलकर मौत, परिजनों ने लगाया जाम

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के भारतीय विद्यालय इंटर कालेज के कक्षा 12 के छात्र की कोचिंग से लौटते समय मोहम्मदाबाद चौराहे पर टेंकर से कुचलकर मौत हो गयी। गुस्साये परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी को लेकर मोहम्मदाबाद चौराहे पर जाम लगा दिया।

महेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ मिन्टू भारतीय विद्यालय इंटर कालेज मोहम्मदाबाद में कक्षा 12 का छात्र था। आज सुबह कोचिंग करके वापस आ रहा था। जैसे ही महेन्द्र प्रताप रोहिला चौराहे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे गैस के टेंकर नम्बर एच आर 38/ एस 0346 ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल टेंकर में उलझ गयी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं टैंकर चालक ने टैंकर को भगाकर गैस प्लांट पर खड़ा कर दिया। गुस्साये परिजनों ने टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोहम्मदाबाद रोहिला चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम व एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे मोहम्मदाबाद कोतवाल रूम सिंह ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला। इसके बाद कोतवाल टैंकर बरामदगी व चालक की गिरफ्तारी के लिए गैस प्लांट गये। लेकिन गिरफ्तारी में सफल नहीं हुए।

छात्र महेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ मिन्टू पुत्र सत्येन्द्र प्रताप सिंह अपने नाना सकवाई निवासी इन्द्रपाल सिंह उर्फ धनवीर सिहं के घर रहकर पढ़ाई करता था।