अपराधियों को खुली छूट दे वसूली में जुटी जनपद की पुलिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं जिससे वह आये दिन चोरी, लूट जैसी बारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज करने के शिवा किसी भी चोरी या लूट का खुलासा छोड़ वसूली में जुटी हुई है। चाहे लालगेट तिराहा हो, घटियाघाट चौराहा हो, सेन्ट्रलजेल चौराहा हो, भोलेपुर इत्यादि जगहों पर पुलिस खुलेआम वाहनों से वसूली में जुटी हुई है।

जनपद में छोटी छोटी चोरियां हों या बड़ी लूट। पुलिस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि ज्यादा कुछ दबाव दिखा तो पुलिस मात्र एफआईआर दर्ज करके अपना पल्ला झाड़ती सी नजर आ रही है। बीते एक माह में दर्जनों की संख्या में शहर में चोरियां हो चुकीं हैं। सरे शाम बाइक सवार लूट कर लेते हैं। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे अगली घटना होने की वाट जोहती है। जब कोई बड़ी बारदात हो जाती है तो ज्यादा हो तो पुलिस के बड़े आला अफसर भी उसी दिन चक्कर मारकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

लालगेट तिराहे पर जहां पिकेट डयूटी पर लगे पुलिसकर्मी खुलेआम मेज लगाकर वाहनचालकों से वसूली कर रहे हैं। वहीं घटियाघाट चौकी पुलिस वाहनों पर ओवरलोडिंग व जानवर भरे होने पर उनसे मोटी रकम वसूलकर उन्हें चलता कर देती है। वहीं भोलेपुर में पुलिस टेंपो चालकों व अन्य वाहनों से खुलेआम वसूली कर रही है। जिसकी आला पुलिस अधिकारियों को भी बखूबी जानकारी रहती है। वहीं घटियाघाट चौकी के एक सिपाही को वसूली के आरोप में लाइन हाजिर भी किया जा चुका है लेकिन अच्छी वसूली कर लेने में माहिर पुलिसकर्मी की दोबारा उसी चौकी में तैनाती कर दी गयी।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वसूली के सम्बंध में पकड़े जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

वहीं मोहम्मदाबाद का तो बीते 15 दिनों से हाल ही बेहाल है। जहां पर पुलिस व नेता जहां अपनी अपनी बाहें फटकार रहे हैं वहीं जनता लुटी जा रही है। मोहम्मदाबाद में बीते 7-8 दिन से चोरियों की बाढ़ सी आ गयी है। शसस्त्र बदमाश 11 से 15 की संख्या में नगर में शाम होते ही प्रवेश करते हैं और टुकड़ियों में बंटकर चोरी करते हैं। बीते दिन गणेश कोल्ड, इन्द्रा नगर में, राजीव नगर में लाखों रुपये की चोरियां की जा चुकी हैं। पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वसूली में जुटी हुई है और जनता लुटी जा रही है।