रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ने से खुशी की लहर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन स्तर से मनरेगा के अन्तर्गत संविदा पर तैनात किये गये रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिये गये हैं। अब तक रोजगार सेवकों का मानदेय तीन हजार रुपये था। जिसकी जानकारी होते ही जनपद के रोजगार सेवकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

इसी के चलते कमालगंज विकासखण्ड कार्यालय में साप्ताहिक मीटिंग के दौरान बीडीओ लालाराम गुप्ता ने रोजगार सेवकों को बताया कि आप लोगों का मानदेय तीन हजार से 3300 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब प्रति वर्ष 10 प्रतिशत के हिसाब से उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की जायेगी। रोजगार को सहुलियत देते हुए शासन स्तर से 14 दिन का वार्षिक अवकाश भी दिया जायेगा। रोजगार सेवकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायीं। इस दौरान जिला महामंत्री बृजेश यादव, प्रदीप, मोहम्मद संदीप, सुनील यादव, कुमारी कल्पना, ममता, रीतेश, प्रभात, प्रशांत, असलम आदि दर्जनों रोजगार सेवक मौजूद रहे।