8 बीघा जमीन के विवाद में भाई ने हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतारा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अताईपुर में दो सगे भाइयों में काफी लम्बे समय से चले आ रहे विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही हिस्ट्रीशीटर भाई को राड से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। भाई की हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची कायमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार मृतक सहित आरोपी का लम्बा आपराधिक रिकार्ट रहा है।

जानकारी के अनुसार अताईपुर जदीद के मोहल्ला वरी निवासी प्यारेलाल लोधी के तीन पुत्र हृदयराम, रामनिवास और सुभाष हैं। बीते कई वर्षों से आठ बीघा जमीन को लेकर सुभाष और उसक भाई रामनिवास में विवाद चल रहा था।  इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर झगडा और विवाद होता रहता था। बुधवार 10 बजे दिन सुभाष अपने साथी भूरे के साथ खाद खरीदने कायमगंज आया और खाद खरीद कर दोनों मोटर साइकिल से वापस गांव जा रहे थे। रास्ते में आयशा आरचर्ड स्कूल के पास सामने से आ रही मारूति कार संख्या यूपी 15 डी 8151 ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे सुभाष और भूरे उछलकर सडक के किनारे खेत की मेंढ़ पर जा गिरे। इससे पहले कि दोनों मोटर साइकिल सवार कुछ समझते और संभलते टक्कर मारने वाली कार से रामनिवास अपने तीन पुत्रों रामकुमार, शिवकुमार और पिन्टू के साथ गाड़ी से नीचे उतरे तथा सुभाष को सडक से उठाकर खेत में खींच ले गये और लोहे की राड से उसको मारना शुरू कर दिया।सुभाष को घटना स्थल पर ही पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया वहीं उसके साथ मौजूद भूरा अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया।

किसी व्यक्ति द्वारा सुभाष के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी राजेश्वरी व आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड पडे़। मृतक सुभाष को देखकर बडे भाई हृदयराम व मृतक की पत्नी राजेश्वरी दहाडे मार मारकर रोने लगे और चीख चीखकर कहने लगे कि आठ बीघा जमीन के लिए रामनिवास ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई ने फोन द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल भूरे को नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

कायमगंज कोतवाली के रिकार्ड के अनुसार मृतक सुभाष हल्का नम्बर तीन का 288 ए तथा बड़ा भाई हृदयराम 313 ए के हिस्ट्रीसीटर रहे हैं। मृतक सुभाष पर मुकद्मा अपराध संख्या 73/02 धारा 3/5 यूपी गुण्डाऐक्ट, मुकद्मा अपराध संख्या 473/02 धारा 4/25 एक्ट, 474/02 धारा 10/12 गुण्डा अधिनियम एक्ट दर्ज है, तथा मृतक सुभाष को जिला बदर भी किया जा चुका है। उसका बड़ा भाई हृदयराम मुकद्मा अपराध संख्या 71/02 धारा 3/5 यूपी गुण्डाएक्ट का आरोपी है तथा आरोपी रामनिवास मुकद्मा अपराध संख्या 10/05 धारा 25 एक्ट के अन्तर्गत जेल जा चुका है। हत्यारोपी रामनिवास पिछले आपराधिक रिकार्ड में विश्राम सिंह यादव पुत्र सूबेदार सिंह यादव निवासी अताईपुर जदीद की हत्या का भी आरोपी रहा है।