तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर सवार मजदूर को कुचला, भीड़ ने किया पथराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मसेनी चौराहे पर तेज रफ्तार टेंकर ने ट्रैक्टर सवार मजदूर को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोषित भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

दोपहर बाद मसेनी चौराहे पर बरेली की तरफ से आ रहे एलपीजी गैस के टेंकर संख्या यूपी 80एयू 9175 ने कादरीगेट से मसेनी की तरफ जा रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खन्डौली निवासी 35 वर्षीय विनोद पुत्र रामस्वरूप कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं मौके पर टक्कर लगने से लहूलुहान मजदूर को देखकर स्थानीय लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया जिससे ट्रक के शीशी टूट गये। सूचना पर कर्नलगंज चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह व घटियाघाट चौकी इंचार्ज इनाम सिंह यादव के अलावा फतेहगढ़ कोतवाली से एसएसआई मंसूरीलाल सोनकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की जांचपड़ताल की। ट्रक चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल मजदूर ने बताया कि वह यहां लकूला बाग के पास रामप्रताप के मकान में निहास खोदने का काम कर रहा था।