मोहम्मदाबाद में तीसरे दिन भी चलीं तड़ातड़ गोलियां

Uncategorized

फर्रुखाबादरू पुलिस की लापरवाही कहें या पुलिस पर दबाव कई दिनों से मोहम्मदाबाद में दो पक्षों में घमासान मचा हुआ है जिसमें न जाने किस समय कोई बड़ी बारदात घट जाये इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता। सुबह शाम फायरिंग का दौर पुलिस की मौजूदगी में जारी है। उपद्रवी खुलेआम तमंचा लहराकर फायरिंग कर रहे हैं और पुलिस को देखते ही देखते फरार भी हो जाते हैं लेकिन गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस अभी मूक ही बनी हुई है।

शुक्रवार की शाम को भी कुछ बाइक सवार लोगों ने संकिसा रोड पर जमकर फायरिंग कर दी और फरार हो गये और पुलिस हाथ मलती रह गयी। बीते दो दिन पूर्व सत्यनरायण व उसके भतीजे विकास को मोहम्मदाबाद के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर थाने में बंद करवा दिया था। जिस पर सत्यनरायण के समर्थन में काफी लोग उतर आये और मजबूरन पुलिस को दोनो आरोपियों को छोड़ना पड़ा। आरोपियों को छोड़ने से खिसियाये दूसरे पक्ष ने पुलिस पार्टी व अन्य लोगों पर फायरिंग व पथराव कर दिया था। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आधा दर्जन नामजद व इतने ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन किसी भी व्यक्ति की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पायी।

घटना के एक दिन बाद गुरुवार की शाम मोहम्मदाबाद के चेयरमैन ललुआ यादव पर भी जान लेवा हमला किया गया। लेकिन मामले की रिपोर्ट तक जर्द नहीं की गयी। पुलिस की आरोपियों पर पकड़ की क्या स्थिति है यह तो घटना से ही ज्ञात होता है।

बीते तीन दिनों से हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद भी पुलिस का रवैया अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बिलकुल निष्क्रिय है। पुलिस मानो नदी में कटिया डालने की स्थिति में बैठी लगती है। फिलहाल आरोपी अभी भी फरार हैं और गोलियां चलने का दौर प्रतिदिन जारी है।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी ऋषीपाल सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया। मौके पर मौजूद पीएसी ने भी गोली की आवाज नहीं सुनी। आरोपी अभी भी फरार हैं। मामले की विवेचना फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव के पास है। उनकी तरफ से दिशा निर्देश मिलने पर गिरफ्तारी की जायेगी।

वहीं फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तारी मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी को ही करनी है। वह मामले को टरकाने का प्रयास कर रहे हैं।