ब्लू फिल्म डाउनलोड कराने के बहाने पकड़ायी कापीराइट की चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बीबीगंज स्थित ब्लू फिल्म डाउनलोड कराने के बहाने कापीराइट गानों का व्यापार करने के मामले में पुलिस ने तीन कारोबारियों को लैपटापों व अन्य सामिग्री के साथ दबोच लिया।

थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित आर्या टेलीकाम पर राजेश कुमार पुत्र नत्थूलाल, जितेन्द्र टेलीकाम पर जितेन्द्र पुत्र श्यामकुमार उर्फ सत्या, अजीत टेलीकाम पर अजीत कुमार पुत्र ईश्वरदयाल पिछले कई महीनों से पायरेटिड सीडी बनाकर बेच रहे थे। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से ओशियन वर्ड मीडिया इंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी स्वस्थ इंटरटेनमेंट इन्वस्टीगेशन बाम्बे के एरिया मैनेजर दिनेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह व धीरज कुमार ने उक्त सभी के प्रतिष्ठानों पर ब्लू फिल्म डाउनलोड कर सीडी बनाकर बेचने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त तीनो लोगों को हिरासत में ले लिया।

इस सम्बंध में कंपनी के एरिया मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दुकानदार उनकी कंपनी के गाने बगैर किसी लाइसेंस के चिपों में लोड कर व्यवसाय कर रहे थे जो कापीराइट एक्ट का उल्लंघन है। सूचना मिलने पर मेरा एक कर्मचारी इन दुकानों पर गया और उन दुकानों से अपनी चिपों में मेरी कंपनी के गाने भरे गये और साथ में ब्लू फिल्में मुफ्त में डाली गयीं। जिसकी जानकारी होने पर दिनेश ने मामले की सूचना मऊदरवाजा थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये युवक अवैध तरीके से गानों को चिपों में भर रहे थे। जिनमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो लैपटाप, एक सीपीयू, एक एलसीडी बरामद की गयी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये लोगों को जेल भेजा जायेगा।