कोटे के विवाद में फायरिंग के मामले में आरोपी गए जेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोटेदार के खिलाफ राशन न देने की शिकायत करने को लेकर चल रहे विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी| जिसमे पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था| जिन्हें आज जेल भेजा गया|

विदित हो कि ग्राम रुपपुर मंगलीपुर में कोटे को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। वर्तमान कोटेदार बलवीर ग्राम प्रधान रानी पत्नी रामकिशोर का देवर है। बलवीर के विरुद्ध राशन वितरण न करने व ग्रामीणों के राशन कार्ड अपने पास दाबे रखने के विषय में ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायतें भी की जा चुकी हैं। परंतु ग्राम प्रधान व कोटेदार की मिली भगत के चलते इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। गुरुवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया था। विवाद में दोनों तरफ से फायरिंग की गयी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस के गांव में पहुचंते ही उपद्रव कर रहे लोग गन्ने के खेतों में आलहों सहित दुबक गये थे। पुलिस दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति सुंदरलाल पुत्र दयाराम व दीवान पुत्र राम विलास को पकड़ कर थाने ले आयी थी| एक आरोपी के पास तमंचा भी बरामद हुआ था|

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि फायरिंग व मारपीट के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपियों को धारा 325 आर्म्स एक्ट, 151 /107 के तहत अदालत में पेश करकर जेल भेजा गया|