भाजपाइयों ने लगाया सपा पर बलवे के षड्यंत्र का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को मोहम्मदाबाद में हुए बबाल के बाद पथराव और फायरिंग की घटना के सम्बंध में भाजपाइयों ने सपा पर बलबा कराने का सुनियोजित षडयंत्र रचने का आरोप लगाया।

वर्चस्व की लड़ाई में सोमवार को लगभग एक घंटे तक चले घमासान के दौरान जमकर हुए पथराव व फायरिंग की घटना पर पुलिस ने जैसे तैसे नियंत्रण कर लिया। परन्तु अब इस विवाद की आंच पर राजनैतिक रोटियां सेंकने का कारोबार शुरू हो गया है। मोहम्मदाबाद के ही एक स्थानीय भाजपा नेता परमानंद वर्मा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि पूरी घटना के पीछे समाजवादी पार्टी और सपाइयों का हाथ है। विगत कई दिनों से साजिश रची जा रही थी। सुनियोजित ढंग से कस्बे में बलबा कराने का षडयंत्र सपाइयों द्वारा किया गया है।