समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से बिजली कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण की मांग उठा रहे हैं लेकिन मांगों के सम्बंध में उच्चाधिकारियों द्वारा विचार न किये जाने से गुस्साये बिजली कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

विद्युत कर्मचारियों ने मांग की कि संविदा कर्मचारियों के भुगतान एवं अनियमितताओं को देखते हुए सीधे कारपोरेशन /निगम द्वारा कम से कम दस हजार रुपये प्रति माह भुगतान किया जाये तथा मेडिकल की सुविधा भी दी जाये। केस्को के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाये एवं आगरा से टोरन्टो कम्पनी को हटाया जाये। जो सब स्टेशन फ्रेन्चायजी में दिये गये हैं उसे निरस्त कर विभागीय कर्मचारियों से कार्य कराया जाये। रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जाये, भर्ती में संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाये। चतुर्थश्रेणी एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को भी अनियमितताओं की भांति प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयबद्ध वेतनमान दिया जाये।
जिलाध्यक्ष आदिल खां के नेतृत्व में कर्मचारी 26 सूत्रीय मांगें उच्चाधिकारियों से मंगवाने के लिए धरने पर बैठे रहे। धरने के दौरान मोहम्मद कलीम खां, ग्रीशचन्द्र, केदारनाथ, गोपीनाथ, नरेश सिह, शेर सिहं, विनीत कुमार, बलबीर, मोहित कुमार, विकास दीक्षित, रघुनंदन, सुदीप कुमार, विजय, पवन, राकेश, शैलेन्द्र, राकेश कुमार, बलबीर सिंह, बृजेश कुमार, आनंद कुमार, महेशचन्द्र, राजेश आदि मौजूद रहे।