फर्रुखाबाद(कायमगंज संबाददाता) बाइक से घर लौट रहेयुवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जनपद कासगंज के गंजडुडवाडा के वारा निवासी 25 वर्षीय धीरज यादव पुत्र त्रमल यादव बचपन से ही कायमगंज के मिलकिया निवासी मामा संदेश पुत्र राजेंद्र यादव के घर रह रहा था|वह खेती व मजदूरी करने का कार्य करता था,बीती रात वह अपने गांव से मामा के घर लौट रहा था तभी कायमगंज के खान पेट्रोल पंप के निकट किसी अज्ञात वाहन ने धीरज को कुचल दिया|घायल धीरज को 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी कायमगंज लाया गया|जहां चिकित्सक ने धीरज को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक धीरज दो भाइयों में दूसरे नंबर का था।धीरज की मौत की खबर पर मां सुरती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैपुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
RELATED ARTICLES