सेन्ट्रल जेल के 45 बंदियों की रिहाई पर मंथन

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

sp-dm-vp-tripathiफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में बंद कैदियों की एक निर्धारित समय सीमा जेल के अन्दर बीत जाने के चलते उनकी रिहाई को लेकर विचार विमर्श किया गया | जिसमे इस मानक के अनुसार 45 कैदियों की सुनबाई कमेटी ने की|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु, एसपी राजेश कृष्णा, एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार शनिवार दोपहर सेन्ट्रल जेल पंहुचे| जहाँ डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जेल में बंद सजायाफ्ता 45 कैदियों की रिहाई पर मंथन किया गया| उनके अभिलेख के साथ ही साथ जेल में बीते समय और किये गये अपराध के विषय में भी कमेटी में मंथन किया| कमेटी के गये एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल 45 की रिहाई के लिये मथन हुआ| जिलाधिकारी को गार्ड आफ आनर दिया गया |

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने बताया कि 84 वर्ष की उम्र से नीचे की ओर 50 वर्ष तक के कैदियों की रिहाई पर समिति ने विचार किया| इसमे जो निर्णय लिया गया उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी|