यूपी चुनाव LIVE: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 65.5 फीसदी लोगों ने डाले वोट

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP Politics-BSP राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. इसी के साथ सभी 721 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया. जो मतदान केंद्र के अंदर बच गए थे उन्हें शाम 6 बजे तक मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने दिया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 65.5 फीसदी मतदान किया गया है.

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण के लिए मुरादाबाद जिले में 64.30, सहारनपुर में 71, शाहजहांपुर में 59.47, बरेली में 62.17, रामपुर में 61.5, लखीमपुर खीरी में 62.25, पीलीभीत में 65.62, अमरोहा में 69, संभल में 65, बिजनौर में 67 और बदायूं में 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

मतदान के दौरान शांति भंग करने की छिटपुट मामलों के अलावा कोई दूसरी बड़ी घटना नहीं हुई. संभल जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव अफजलपुर बूथ संख्या-197 से पुलिस ने फर्जी वोट डालने के आरोप में दो महिलाओं को हिरासत में लिया. वहीं सहारनपुर के देवबंद विधानसभा में रेलवे रोड़ मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रही दो महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगा था. सपा-कांग्रेस और बसपा के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी से लिखित शिकायत भी की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 9, 10, 11 और 12 को कैप्चर करने का प्रयास किया.

शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया. वह समर्थकों और प्रचार सामग्री के साथ वोट डालने गए थे.

संभल में गुन्नौर थाना क्षेत्र के बूथ 158 (फरीदपुर) में वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई. जमकर मारपीट हुई और फायरिंग की भी खबर है. इस दौरान गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया है. सहारनपुर के बेहट विधानसभा के मारवा गांव में मतदान को लेकर बीएसपी और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया गया था.

लखीमपुर खीरी जिले में महिलाओं ने बरसों पुरानी रवायत तोड़ दी. घर की दहलीज लांघ कर इन महिलाओं ने बूथ पर जाकर वोटिंग किया. इस गांव में आजादी के बाद से महिलाएं वोटिंग नहीं करती थीं.

मुरादाबाद में मतदान के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को ईवीएम में वोट देते समय युवक ने बनाया था. पुलिस मामले की जांच में जूट गई है.

अमरोहा जिले में धनोरा विधानसभा के गांव कसेरुआ में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा. मौके पर स्वास्थ्य टीम आनन-फानन में इलाज के लिए पहुंची. वहीं रामपुर में मतदाता सूची में जिंदा लोगों को मृत दिखाने पर हंगामा हो गया. शाहाबाद के सैफनी के बूथ नंबर पर 14, 15 पर इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने खुद पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की.