मतदान केंद्र पर धूम्रपान किया तो होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के सभी मतदान केन्द्रों को धूम्रपान निषेध घोषित कर दिया| धूम्रपान करते पाये जाने पर विधिक कार्यवाही होगी|
29 अप्रैल को फर्रुखाबाद मतदान करेगा| जिसके चलते जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है| डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ,एसपी आदि के लिए आदेश जारी किये है| जिसके तहत यदि मतदान केंद्र पर धूम्रपान करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ 268,269 व 278 के तहत कार्यवाही की जायेगी|