बालिग़ युवती के बयान के बावजूद नारी निकेतन भेजा, प्रेमी का शान्ति भंग में चालान

Uncategorized

Girl
कायमगंज (फर्रूखाबाद): प्रेमी युगल एसडीएम कोर्ट में हुए पेश जहां दोनों का बयान दर्ज कर लड़की को नारी निकेतन भेजने का आदेश देते हुए प्रेमी को धारा 151 में निरूद्ध कर चालान कर दिया गया।
Premiमामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के दो विजातीय परिवारों से जुड़ा होने के कारण प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा था। गांव झब्बूपुर निवासी सुभाष कठेरिया पुत्र श्रीपाल अपने पड़ोसी गांव सुभानपुर निवासी रूमीखां के बागों में रखवाली व अन्य कार्यों में मजदूरी करता था। जिससे उसका आना-जाना उनके घर तक था। आज लड़की जो बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और भरगैन के एक कालेज में पढ़ती है। साइकिल द्वारा अपने घर से निकल कर कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज जा पहुंची। जहां से उसने फोन द्वारा अपने प्रेमी को बुला लिया। प्रेमी के पहुंचने पर दोनों वहीं कम्पिल पटियाली मार्ग पर खड़े होकर बाते करने लगे।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
संदिग्धता भांप कर ग्रामीणों ने उन्हें रोका और सूचना कम्पिल पुलिस को दी। पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। जहां लड़की ने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई है। मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस प्रेमी युगल को एसडीएम कोर्ट कायमगंज लायी। जहां लड़की ने अपना नाम बताते हुए सारी बात बेहिचक रूप से अपने बयानों में कही। उसके अनुसार उसका कहना था कि उसके पिता ने भी दो शादियां की जिसमें उनकी एक बीबी शाक्य बिरादरी की है। तो फिर किसी बिजातीय से मेरे द्वारा शादी करने में क्या एतराज है। लड़की ने कहा कि वह हर हाल में सुभाष के ही साथ अपना जीवन बसर करेगी। के बाद एसडीएम बीडीवर्मा ने प्रेमी का बयान लिया। उसने बताया कि पिछले पांच साल से हम दोनों एक दूसरे से घुले मिले हैं और यदि मेरी प्रेमिका मेरे साथ ही रहना चाहती है तो मैं ताजिन्दगी इसके ही साथ रहने में खुशी महसूस करूंगा। बहरहाल मामला बिजातीय होने के कारण एसडीएम ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए फिलहाल प्रेमिका को नारी निकेतन भेजने का आदेश पारित करते हुए उसके प्रेमी को धारा 151 में निरूद्ध कर दिया।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]