फर्रुखाबाद में 7505 अभ्यर्थी देंगे टीईटी परीक्षा

Uncategorized

up tet 2013फर्रुखाबाद: टीईटी परीक्षा में शनिवार को उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 13 परीक्षा केंद्रों पर 7505 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को जिले प्रश्न पत्र आ गए। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोषागार के डबल लाक में रखवाया गया है।

शनिवार को प्रथम पाली में 6272 अभ्यर्थी 13 केंद्रों पर परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलेगी। द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक भाषा की परीक्षा होगी। 2.30 से 5 बजे तक चलने वाली यह परीक्षा फतेहगढ़ के जीआईसी और जीजीआईसी केंद्र पर होगी। इसमें 1223 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

टीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र शुक्रवार को आ गए। अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ व जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कोषागार में प्रश्न पत्रों के 29 कार्टून रखवाये। जिन परीक्षा केंद्रों पर 500 से अधिक परीक्षार्थी हैं, वहां के दो कार्टून हैं। प्रभारी सहायक विनय अग्निहोत्री व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

तीन जोन व 13 सेक्टर

टीईटी परीक्षा में शांति व्यवस्था के लिए तीन जोन व 13 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ व पुलिस की ओर से नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया व्यवस्था पर नजर रखेंगे। प्रत्येक जोन में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी भ्रमण करेंगे। हर केंद्र पर एक थानेदार, छह कांस्टेबिल व दो महिला पुलिस कर्मी तैनात की गयी हैं। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष व फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भी नजर रखेंगे।

160 वाह्य कक्ष निरीक्षक तैनात

13 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक तथा परिषदीय विद्यालयों के 160 वाह्य कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। शुक्रवार शाम तक निरीक्षकों की मांग पूरी की जाती रही।

परीक्षार्थियों के पहुंचने को व्यवस्था नहीं

दूसरे जिले के भी कुछ अभ्यर्थी परीक्षा देने आयेंगे। परंतु परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था नहीं की गई। डीआईओएस भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी सुविधा व साधन से पहुंचेंगे।

डेस्क स्लिप नहीं आई-

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए डेस्क स्लिप न आने से शुक्रवार को सीटिंग प्लान जमाने को लेकर केंद्र व्यवस्थापक परेशान रहे। किसी केंद्र पर चाक से डेस्क के ऊपर रोल नंबर और परीक्षार्थी का नाम लिखा गया तो किसी ने दूसरा उपाए किया।

एनएकेपी इंटर कालेज की केंद्र व्यवस्थापक सरिता बिंद ने सभी शिक्षिकाओं को हाथ से डेस्क स्लिप बनाने के लिए लगाया। प्रत्येक परीक्षार्थी का नाम व रोल नंबर स्लिप पर लिखकर सभी टेबिल पर डेस्क स्लिप चिपकायी गयी। रस्तोगी व क्रिश्चियन कालेज में चाक से रोल नंबर व नाम परीक्षा कक्षों की डेस्क पर लिखा गया। भारतीय पाठशाला में बुकसेलर के यहां से सादी डेस्क स्लिप मंगवाकर रोल नंबर आदि भरने के बाद चस्पा की गयी। केंद्र व्यवस्थापकों का कहना है कि प्राय: सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी की डेस्क पर चिपकाने को स्लिप आती है, लेकिन टीईटी परीक्षा में इसे नहीं भेजा गया। चाक आदि से परीक्षार्थी का विवरण मिट भी सकता है। परीक्षा से एक दिन पूर्व शुक्रवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे परीक्षा तैयारी व दिशा निर्देश के लिए कक्ष निरीक्षकों की बैठक होनी थी। लेकिन कई पर्यवेक्षक विलंब से पहुंचे। रामानंद इंटर कालेज में पर्यवेक्षक चकबंदी अधिकारी सचेंद्र कुमार एक बजे तक नहीं पहुंचे। भारतीय पाठशाला में भी एक बजे तक पर्यवेक्षक का इंतजार हुआ।